Search Recipe By Name

KADKAKADAK MASALEDAR SEV

कड़का कड़क मसालेदार सेव .....😋😋
Kadkakadak masaledar sev....😋😋

👉चटपटी सेव देखते ही मुंह में पानी भर जाता है...कभी कभी हमारा मन बहुत तीखा खाने को करता है...😋😋😋

👉तो उन चटपटे लवर्स के लिए पेश है तीखे चटकारे वाली कड़काकड़क सेव चावल व बेसन से बनी....

👉बहुत ही यम्मी और 10 मिनट में बनकर तैयार....
एक बार खाओगे तो बार बार खाने का मन करेगा...👌👌😘

सामग्री-----

 एक कप चावल का आटा
1 कप बेसन
 एक चम्मच तेल मोयन के लिए
नमक स्वाद अनुसार
दो चम्मच लाल मिर्च
एक छोटी चम्मच हींग
एक बड़ी चम्मच जीरावन मसाला
1 छोटी चम्मच बारीक पिसा जीरा
तलने के लिए तेल

विधि----

🍲चावल के आटे व् बेसन में नमक, अजवायन, जरा सी लाल मिर्च व तेल मिलाकर आटा गूँथ ले।...ज्यादा टाइट नही करना है।

🍲अब कड़ाही में तेल गरम करे व् बेसन को मशीन में मोटी जाली लगाकर भर दे।

🍲मध्यम आँच पर सेव को करारी होने तक तल ले।

मसाले के लिए......

🍲 लाल मिर्च नमक जीरा जीरा पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स कर ले

🍲अब तली हुई सेव पर 2 चम्मच गरम तेल लेकर सेव के चारो तरफ डाल दे और उस पर  तुरंत ही तैयार मसाला छिड़क दे।

🍲अच्छे से हिलाकर मिक्स कर ले। हमारी चटपटी सेव तैयार है

 🍲तैयार आटे को मशीन में डालते समय थोडा सा चिकना कर ले।

🍲आप इसे एक महिने तक स्टोर कर सकते हैं।



No comments:

Post a Comment

Thanks very much for your appreciation .Keep it up.

GHEE AND MAVA MAKING AT HOME

 💥मलाई से बनाएं शुद्ध घी और मावा/खोया  Video Link⬇️ https://youtu.be/zQ9UkfFUi0c 💢आज मैं बताने जा रही हूं आपको एक बहुत ही आसान तरीका ... म...