Search Recipe By Name

TASTY MASALA PEANUTS


टेस्टी/मसाला मूंगफली...😋😋

👉10 मिनट में घर पर बनाएं बाजार जैसी करारी स्वादिष्ट मसाला मूंगफली या टेस्टी
चटपटे मसाले और  कुरकुरे स्वाद के साथ....

👉वैसे तो हर चीज बाजार में मिल जाती है पर अगर कोई चीज आसानी से घर पर  बन जाती है तो बनाने में क्या हर्ज है...

👉तो आइए बनाते हैं मसाला मूंगफली

सामग्री --------

दो कप मूंगफली के दाने
आधा कप बेसन
आधा कप चावल का आटा
नमक स्वाद अनुसार
एक बड़ा चम्मच लाल मिर्च
1छोटी चम्मच गरम मसाला
1 छोटी चम्मच चाट मसाला
एक चम्मच तेल
 एक बड़ा चम्मच पानी
तलने के लिए तेल
1 चुटकी हिंग

 विधि ------

🍲मूंगफली को पानी में डालकर 1 से 2 मिनट रखें और बाहर निकाल ले।

🍲 अब एक बर्तन में लेकर उस पर लाल मिर्च ,नमक ,हिंग, थोड़ा सा चाट मसाला और एक चम्मच तेल डालकर के चावल का आटा और बेसन डालकर अच्छे से मिक्स कर ले।

🍲 मिक्सचर थोड़ा-सा टाइट लगे तो उस पर एक चम्मच पानी डालें और फिर से मिक्स करें ।

🍲अब एक कड़ाही में तेल को मीडियम आंच पर गर्म करें तैयार मूंगफली को एक-एक करके तेल में डालते जाए ।

🍲एक बार में 25-30 मूंगफली डाले .हिलाते हुए करारी होने तक तले।

🍲अब कड़ाही से बाहर निकाल दे और गरम-गरम मूंगफली पर थोड़ा सा चाट मसाला व लाल मिर्च छिड़के।

🍲 सभी मूंगफली को ऐसे ही तैयार कर ले हमारी मसाला मूंगफली तैयार है।

🍲 आप इसे 1 महीने तक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके रख सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Thanks very much for your appreciation .Keep it up.

GHEE AND MAVA MAKING AT HOME

 💥मलाई से बनाएं शुद्ध घी और मावा/खोया  Video Link⬇️ https://youtu.be/zQ9UkfFUi0c 💢आज मैं बताने जा रही हूं आपको एक बहुत ही आसान तरीका ... म...