Search Recipe By Name

WINTER SPECIAL SALAM PAK

विंटर स्पेशल शाही 'सालम पाक''
Winter special Salam Pak

👉 गुजरात की सर्दियों में बनाई जाने वाली स्वादिष्ट और पौष्टिक मिठाई है।
जब सर्दियों में तापमान एकदम ठंडा हो जाता है तब इसमें पड़ने वाले विशेष मसाले हमारे शरीर को गर्म और एनर्जी से भरपूर रखते है।

👉सालम पाक को हर्बल हेल्थ टॉनिक भी कहा जाता है क्योंकि इसमें न्यूट्रिशन से भरपूर ड्राईफ्रूट,आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां और प्राकृतिक तत्व होते है जो मानव शरीर को अतिरिक्त ऊर्जा और शक्ति प्रदान करते है।

👉'सालम पाक'स्वाद में थोड़ा तीखा होता है परन्तु इसकी खुशबू और जबरदस्त स्वाद आपको चुस्त और दुरुस्त रखता है।

👉इसको मीठे या फीके दूध के साथ सर्दियों में सुबह नाश्ते में प्रयोग किया जाता है
इसके सेवन से आप सर्दियों में जुकाम,खांसी,सर्दी,सिरदर्द जैसी मौसमी बीमारियों इत्यादि से बच सकते है और ये आपके शरीर को अंदर से गर्म भी रखता है।

👉तो आइए बनाते है विंटर स्पेशल शाही 'सालम पाक'

सामग्री-----
मावा  250 ग्राम
दूध 250 ग्राम
घी(गाय का) 200 ग्राम
मिश्री 250 ग्राम
सिंघाड़े का आटा 50 ग्राम
5-6खजूर 
5-6अंजीर
1 चम्मच पिस्ता
1 चम्मच काजू
1 चम्मच बादाम
 1 चम्मच अखरोट
1जायफल
3-4जावित्री
1चम्मच सौंठ
4-5काली मिर्च
4-5लोंग
1दालचीनी का टुकड़ा
2 हरी इलाइची
1 छोटी चम्मच सफेद मूसली पाउडर
1 छोटी चम्मच अश्वगंधा
ब्राह्मी 5 ग्राम
शंखपुष्पी 5 ग्राम
सालम पंजा 5 ग्राम

विधि-----
🍲सबसे पहले अंजीर, खजूर के एकदम छोटे-छोटे टुकड़े करके आधा कप दूध में भिगो दें।

🍲सभी ड्राई फ्रूट को छोटे टुकड़ों में काट कर दो से 3 मिनट तक कड़ाही में भून लें और अलग रख दें।

🍲सभी साबुत  मसाले  जैसे जायफल , दालचीनी , जावित्री , इलायची, लौंग आदि को कूटकर बारीक पाउडर बना लें और बाकी सभी तैयार पाउडर में मिक्स कर दे।

🍲अब एक कड़ाही में घी गर्म करें अब उसमें  दूध व मिश्री मिलाकर उबाल ले। अब भीगे हुए खजूर वाला दूध भी इसमें मिला दें व दो-तीन मिनट उबाले जिससे वह एकसार हो जाएगा

🍲अभी दूध में मावा डालकर अच्छे से हिलाए व 4 से 5 मिनट तक भूने ।जब यह थोड़ा गाढ़ा होने लगे तब इसके अंदर सिंघाड़े का आटा मिलादे और फिर से 3-4 मिनट तक सेके  यह हल्का ब्राउन होने लग जाएगा।

🍲अब इसमें सभी ड्राई फ्रूट को मिक्स कर दे।

 🍲अब जो सभी सूखे मसालों का पाउडर बनाया है वह पाउडर मिलाकर 2 से 3 मिनट तक पकाएं । हमारा सालम पाक तैयार है।

🍲तैयार सालम पाक को किसी बर्तन में पलट दे और जमा दे ठंडा होने पर मनचाहे आकार में काट लें और एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके रखें जब चाहे तब सालम पाक का आनंद ले।












RAJASTHANI DAL BATI

दाल बाटी😋😋
Dal bati.....😋😋

🍲 कहीं कड़ाके की ठंड तो कहीं हल्की हल्की  ठंड और गरम गरम दाल बाटी खाने का मजा.... कुछ और ही है ...
🍲सर्दियों के मौसम में दाल बाटी ना हो तो मारवाड़ी खाना अधूरा सा लगता है तो आज स्वाद लेते हैं राजस्थानी बाटी का मिक्स दाल के साथ

सामग्री -------
500 ग्राम गेहूं का आटा
दो चम्मच सूजी
100 ग्राम घी
दाल के लिए---
 आधा कप तुवर व मूंग की दाल
2 बड़े चम्मच घी
एक चुटकी हींग
 एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
एक छोटी चम्मच गरम मसाला
 एक कटी हरी मिर्ची
कटा बारीक धनिया
 स्वादानुसार नमक

विधि----

👉बाटी के लिए - आटे में घी व थोडा सा नमक डालकर टाइट आटा गूँथ ले।10मिनीट रख दे।

 👉अब बॉल की साइज़ की लोई बना ले। अब ओवन या बाटी कुकर में धीमी धीमी आँच पर सेक ले।

👉बाटी तैयार हैं गरम गरम बाटी को एक बर्तन में घी लेकर उसमे डाल दे।

👉दाल के लिए - 1/2 कटोरी मुंग व् तुअर की मिक्स दाल को थोड़ी देर भिगो दे। अब कुकर में 3 सिटी में पका ले। अब एक कड़ाही में घी गरम करे।

 👉हींग, जीरा व तेज पत्ता तड़का ले।अब 1 टमाटर किस कर डाल दे।

👉अब लाल मिर्च,हरि मिर्च, हल्दी, गरम मसाला, नमक डालकर मसाले भून ले। अब 1 गिलास पानी मिलाकर उबाले।

👉अब दाल को घोटकर मिला ले और अच्छे से उबाल आने दे। आपकी दाल तैयार है।

CASSATA SUNDAE ICECREAM CAKE

कसाटा संडे आइसक्रीम केक....🍰🍰
Cassata Sundae Ice-cream Cake 🍰🍰

👉इस दिन का बच्चे  इंतजार करते हैं तो इस क्रिसमस बनाएं बच्चों के लिए कुछ स्पेशल कसाटा संडे आइसक्रीम केक

👉ये एक इटालियन रेसिपी है जहां केक और  आइसक्रीम के संगम से बहुत ही शानदार और स्वादिष्ट डेजर्ट बनाया जाता है।
ये डेसर्ट दिखने में जितना सुंदर होता है उतना ही खाने में अतुलनीय
तो आइए बनाते है नट्स ,केक और आइस क्रीम से बना कसाटा संडे :

सामग्री--------
तीन कप मैदा
1 3/4कप चीनी
3 टेबलस्पून अनस्वीटेंड कोका पाउडर
1 टी स्पून बेकिंग सोडा
एक कप बटर मिल्क
आधा कप बटर क्यूब
3 /4 कप कुकिंग ऑयल
1 टेबलस्पून मिल्क पाउडर
1 टेबलस्पून रेड फूड कलर/या चुकन्दर का रस
1 टेबलस्पून वैनिला एसेंस
500ml आइस-क्रीम
1/2कप मिक्स डॉयफ्रूट्स

विधि------

🍰सबसे पहले मैदा,कोको पाउडर, चीनी,मिल्क पाउडरऔर बेकिंग सोडे को मिलाकर मिक्स करें।

🍰अब इसमें एक -एक क्यूब बटर डालते हुए बीटर से फेटे ।

🍰अब इसमें ऑयल बटर मिल्क और वैनिला एसेंस और मिलाकर के बैटर तैयार कर ले ।

🍰अब इसके दो भाग करें और एक भाग में रेड कलर या चुकंदर का रस मिला दे।

🍰अब हमारे पास एक रेडवेलवेट बैटर और एक चॉकलेट बैटर तैयार है।

🍰अब कुकर में 2 मिनट के लिए नमक डालकर तेज आंच पर गर्म करें।
सिटी निकाल दे।

 🍰अब 1 केक टिन लेकर उसे ग्रीस करें और तैयार चॉकलेट बेटर को डालकर कुकर में रखें ।

🍰20 मिनट पर एकदम धीमी आंच पर रखे। हमारा केक तैयार हो जाएगा।

🍰रेड वेलवेट बेटर को भी कुकर में डालकर इस तरह बेक कर ले।

🍰दोनों केक को ठंडे होने पर केक टीन से बाहर निकाल ले अब इनकी एक-एक स्लाइस काट ले ।

🍰अब एक स्लाइस ले और उस पर दो-तीन स्कूप आइसक्रीम डालकर अच्छे से फैला दें और दूसरी स्लाइड से ढक दे। मैंने इसमें ओरियो आइसक्रीम और राजभोग आइसक्रीम काम में ली हैं आप कोई भी आइसक्रीम काम में ले सकते हैं।

🍰अब थोड़ी देर के लिए फ्रीजर में रख दें अब फ्रीजर से बाहर निकाले और इसके ऊपर तीन से चार आइसक्रीम स्कूप लगाकर फिर से फैला दें ।

🍰अब इस पर बारीक कटे बादाम,पिस्टे,चोको सेव आदि से सजा कर एक घंटा फ्रीजर में रख दें।

🍰अब इसे फ्रिजर से बाहर निकाले इसके चारों किनारों पर रेड वेलवेट केक का चूरा बनाकर चिपका दें और स्लाइस में काटकर ठंडा ठंडा कसाटा संडे आइसक्रीम केक सर्व करें।







CHEESZI CORN BITES

Cheezi corn bites...
चीज़ी कॉर्न बाइट्स...

👉 बहुत ही आसानी से बनाएं कॉर्न चीज बाइट्स बहुत ही करारे और क्रिस्पी .....हल्की हल्की ठंड और गरम-गरम करारा नाश्ता  देखते ही मुंह में पानी आ जाता है  वह भी चीज वाला हो तो मजा डबल हो जाता है..😋

सामग्री----
 2 उबले आलू
 एक अमेरिकन कॉर्न उबला हुआ
एक छोटी चम्मच लाल मिर्च
1 छोटी चम्मच चिल्ली फ्लेक्स
 नमक स्वाद अनुसार
 एक छोटी चम्मच नींबू का रस
 एक कप ब्रेडक्रंब्स
 दो चम्मच मैदा
 नमक स्वाद अनुसार
 एक छोटी चम्मच काली मिर्च
1बारीक कटी हरी मिर्च
बारीक कटा हरा धनिया और पुदीना
दो चीज क्यूब

विधि -----

🍲सबसे पहले भुट्टे को बारीक  किस ले  अब एक कांच के प्याले में उबला हुआ आलू ,ब्रेड क्रम्बस, किसा हुआ भुट्टा, नमक ,लाल मिर्च ,हरी मिर्च ,बारीक कटा धनिया और बाकी बची सभी सामग्री को मिक्स करके आटे जैसा गूँथ ले। पानी नहीं डालना है।

🍲 इस मिक्सचर में मैदे को मिक्स नहीं करना है

🍲 अब गूथे हुए आटे की छोटी-छोटी बॉल्स बनाकर के हाथ से चपटी कर ले या कट्टर से गोल शेप दे दे अब एक चम्मच की सहायता से इसे थोड़ा सा बीच में से खोखला कर ले।

🍲 अब एक कटोरी में मैदा ले उसमें थोड़ा सा नमक और चिली फ्लेक्स मिलाये और पतला घोल तैयार करें।

🍲 अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें तैयार बाइट्स को मैदे के गोल में डीप करें ब्रेडक्रंब्स में लपेटे और सुनहरे होने तक मीडियम आँच पर तल लें।

🍲अब चीज को एकदम बारीक किस ले।उसमें थोड़े से चिल्ली फ्लेक्स मिलाएं और जो हमने खोखला हिस्सा किया था उस सभी में चीज़ भर दे।

🍲 ऊपर हरे धनिए से सजाएं और सॉस और हरी चटनी के साथ गरम-गरम चीज़  कॉर्न बाइट्स सर्व करें



DRYFRUITS CHIKKI

Dryfruits Chikki...😋😋
डॉयफ्रूट्स चिक्की....😋😋

👉लोनावाला या ऊटी,जब भी जाते है तो वंहा की ड्राईफ्रूट चिक्की का स्वाद न भूलने वाला होता है।

👉सर्दियों में चिक्की बनाने और खाने का आनंद ही अलग है और बच्चो से लेकर बड़ो तक इस चिक्की के दीवाने है।

👉तो आइए बनाते है कुरकुरी ड्राईफ्रूट चिक्की ,स्वाद,शुद्धता और न्यूट्रिशन से भरपूर , बाजार से कम कीमत पर और आसानी से घर पर तैयार होने वाली चिक्की....

सामग्री-----
 आधा कप बादाम
 आधा कप काजू
1 बड़े  चम्मच पीस्ते
एक चम्मच कालीद्राक्ष
1/2कप चीनी
 एक छोटी चम्मच घी

विधि------

🍲सबसे पहले बादाम ,काजू और पिस्ता को दो टुकड़ों में काटकर एक-दो मिनट के लिए कड़ाही में डालकर भून ले। या 1 मिनिट माइक्रोवेव करें।

🍲 अब एक कड़ाही में चीनी व घी मिलाकर तेज आँच पर हिलाते हुए 2 मिनट चलाए जिससे चीनी एकदम पिघल जाएगी।

 🍲अब इसमें भुने हुए ड्राई फ्रूट मिला व द्राक्ष काटकर मिला दे और चमचे से अच्छे से मिक्स करें अब एक -दो मिनट पकाएं ।

🍲अब गरम गरम मिक्सचर को एक ग्रीस लगी हुई थाली या प्लेट में पलट दे थोड़ी ठंडी होने पर मनचाहे आकार में कांटे।

🍲 अब तैयार ड्राई फ्रूट चीकी को किसी कंटेनर में स्टोर करके 15 से 20 दिन तक आराम से खा सकते हैं



INSTANT GAJAR HALVA

इंस्टेंट गाजर हलवा केक....👌
Instant gajar halwa cake...👌

👉वैसे तो घी बनाने के बाद जो मावा बचता है हम उसके कई व्यंजन बना सकते हैं और हम उसका यूज़ कई चीजें बनाने में करते हैं ....पर आज मैंने बनाया है उससे गाजर का हलवा.... बस 20 से 25 मिनट में बनकर तैयार

सामग्री------

1 kgगाजर
200 ग्राम मावा (घी से निकला हुआ)
एक कप दूध
चीनी स्वाद अनुसार
एक चुटकी इलायची पाउडर
एक बड़ा चम्मच बादाम की कतरन
एक बड़ा चम्मच मिक्स ड्राई फ्रूट

विधि------

🍲गाजर को धोकर छील ले।अब इसे कद्दूकस कर ले ।

🍲अभी कढ़ाई में घी गरम करें और गाजर को डालकर 5से 7 मिनट तक हिलाते हुए सेक ले।

🍲एक दूसरी कड़ाई में दूध और मावे को मिक्स करके 3 से 4 मिनट तक उबालें हमारा दूध एकदम गाढ़ा बनकर तैयार हो जाएगा।

🍲उबले हुए गाढे दूध को गाजर वाले मिक्सचर में मिक्स कर दे और अच्छे से हिलाए।

🍲अब चीनी व इलायची पाउडर मिलाकर पांच 7 मिनट तक मीडियम आंच पर पकाएं जब तक कि मिक्चर एकदम गाढ़ा ना हो जाए।

🍲अब इसमें सभी ड्राई फ्रूट मिलाएं एक थाली में जमाए और केक की तरह काट ले हमारा गाजर का हलवा तैयार है जब भी खाना हो हलवा गर्म करें गरम गरम हलवे पर थोड़े और ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व करें।



VEG MANCHURIAN

वेज मंचूरियन...
Veg manchurian....

👉होटल जैसा स्वादिष्ट चाइनीज मंचूरियन बनाया घर पर वह भी बहुत ही आसानी से....अब बच्चे ना नही  हा कहेंगे....चलिए बनाते है टेस्टी यम्मी मंचूरियन

सामग्री-

1 पत्ता गोभी
1शिमला मिर्च
2प्याज़
1-2 हरी मिर्च
स्प्रिंग ओनियन
काली मिर्च
नमक
2 बड़े  चम्मच कॉर्नफ़्लोर
मंचूरियन मसाला
2 बड़े चम्मच मैदा
टमाटर सॉस

विधि-----

🍲गोभी को धोकर कदूकस कर ले। शिमला मिर्च को भी बारीक़ काट ले ।हरी मिर्च को बारीक़ काट ले।

🍲 अब तीनो को मिक्स करके काली मिर्च, नमक, मैदा , थोडा सा कॉर्नफ्लोर मिलाकर   मिक्स कर ले ।

🍲 अब मिक्सचर की छोटी छोटी बोल बना ले। अब तेल गरम करके बॉल को सुनहरी होने तक मध्य्म आँच पर तल ले।

🍲अब एक कड़ाही में थोडा तेल गर्म करे। उसमे बारीक़ कटा प्याज़, बारीक़ कटी शिमला मिर्च, बारीक़ कटी पत्ता गोभी डालकर तेज आँच पर पकाये।

🍲कॉर्नफ्लोर और मंचूरियन मसाले में 1 कप पानी मिलाकर कड़ाही में डाल दे। आँच धीमी कर दे। टमाटो सॉस मिला दे। काली मिर्च मिलाये।अच्छे से हिलाकर मिक्स करे ।

🍲अब प्लेट में डालकर ऊपर से स्प्रिंग ओनियन से सजाये ...आपके मंचूरियन खाने को तैयार  हैं

SWEET MINI BHAKRI

स्वीट मिनी भाकरी...🍲🍲
Sweet mini bhakari...🍲🍲
👉वैसे तो हम तरह-तरह की मिठाइयां बनाते हैं और भाकरी भी बनाते हैं पर आज बनाते हैं एक नई स्वीट... मिनी भाकरी ..इलायची और वनीला के फ्लेवर में

👉मिनी स्वीट भाकरी बाहर से करारी और  कुरकुरी और अंदर से एकदम सॉफ्ट बनती हैं।

दो कप मैदा
एक कप पिसी हुई चीनी
एक छोटी चम्मच वनीला एसेंस
एक छोटी चम्मच इलायची पाउडर
एक चुटकी बेकिंग  पाउडर
दो चम्मच घी
तलने के लिए के घी या तेल
1/2कप गुनगुना दूध

🍲सबसे पहले मैदे में चीनी, वैनिला एसेंस, इलायची पाउडर, बेकिंग पाउडर और घी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर ले।

🍲अब दूध की सहायता से टाइट आटा गूथ लें और 10 मिनट के लिए रख दें ।

🍲अब आटे की लोई तोड़े और एक बड़ी सी रोटी बेले इस रोटी से छोटे-छोटे सर्कल जैसे काट ले ।

🍲अब एक छोटे चिमटे की सहायता से सभी सर्कल/छोटी-छोटी भाकरी पर डिजाइन बना ले ।

🍲एक कड़ाई में घी या तेल गर्म करें घी गर्म होने पर भाकरी को गरम घी में सुनहरी होने तक मीडियम आच पर तले।

 🍲आच एकदम तेज नहीं रखनी है अन्यथा अंदर से नरम रह जाएगी और बाहर से करारी हो जाएगी।

🍲सभी भाकरी को ऐसे ही तल कर तैयार कर ले ठंडी होने पर एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें 10 से 15 दिन तक आप इसे स्टोर कर सकते हैं



LAYERD JEERA MATHRI

International Tea Day Special...

लेयर्ड जीरा मठरी विथ कड़क चाय☕.....
LAYERD JEERA MATHRI
HI FRIENDS......

☕चाय की प्याली और उसकी मिठास....
चाय तो एक बहाना हैं दरअसल एक चाय की चुसकियो के साथ...कही किस्से जुड़े होते है.....
कही रिस्तो की नोकझोक...कही दोस्तों का प्यार......
एक चाय की प्याली बहुत कुछ कह जाती हैं.....

पर वो चाय अकेली नही होती उसके साथ होती है.....उसकी अपनी साथी

और वो है करारी करारी क्रिस्पी मठरी.....
क्यू सही कहा न मैंने.....

तो चलिए बनाते है सॉफ्ट भी...क्रिस्पी भी.....लेयर्ड जीरा मठरी.....
जिसकी एक एक परत चाय के साथ खुल जायेगी......
सामग्री---------

2 चम्मच सूजी
2 कप मैदा
1 छोटी चम्मच जीरा
3 चम्मच तेल मोयन के लिए
1 चम्मच घी

विधि-------
😋मैदे में नमक, जीरा व तेल मिलाकर अच्छे से मिक्स करे

😋अब गरम पानी की सहायता से टाइट आटा गूँथे

😋अब 10 मिनट तेल लगाकर रख दे।

😋अब 2 लोई करे व बड़ी रोटी बेल ले।

😋उस रोटी पर घी लगाये व मैदा छिडके।

😋अब उसे रोल करके छोटी छोटी लोई काट ले

😋अब एक लोई की पूरी बेले उस पर घी लगाये व्  2 बार फोल्ड कर दे।

😋इसे बेलना नही हैं।

😋अब काटे से मठरी पर छेद करदे।

😋तेल गरम करे व मिडियम आँच पर करारी होने तक तल ले।

😋 आप कड़क मसालेदार चाय के साथ करारी मठरी का आनंद लें

SWEET LAYRED MATHARI

स्वीट लेयर्ड मठरी...😋
Sweet layerd mathari....😋

👉तीखी ,मसाले वाली, जीरा और अजवाइन वाली मटरी तो हम बनाते हैं....... आज बनाते हैं लेयर्ड वाली स्वीट मटरी बहुत ही कुरकुरी और करारी ...
 शुद्ध देसी घी से बनी

सामग्री----
2 कप मैदा
3 चम्मच घी
तलने के लिए घी
बड़े चम्मच चीनी
बादाम पिस्ते कटे हुए
एक चुटकी इलायची

विधि-----
🥞सबसे पहले मैदे में दो चम्मच घी डालकर टाइट आटा गूथ लें 10 मिनट के लिए रख दें।

🥞एक चम्मच घी और एक चम्मच मैदे को मिलाकर पतला पेस्ट बना ले ।

🥞अब आटे की पांच लोईया करें और पतली पतली रोटी बेले एक रोटी लेकर उस पर घी वाला पेस्ट लगाएं फिर दूसरी रोटी लगाएं ऐसे ही पांचों रोटी को तैयार कर ले

🥞अब पिज़्ज़ा कटर से रोटी की लंबी-लंबी पांच से सात पटिया काट ले।

🥞एक पट्टी लेकर अंगुलियों की सहायता से लपेटते हुए रोल बनाएं और दोनों तरफ से घुमाते हुए डोनट का आकार दे।

🥞अब एक कड़ाही में घी गर्म करें और सभी मठरी को धीमी आंच पर सुनहरी होते हुए धीरे-धीरे हिलाते हुए तल लें इसकी एक एक परत खुल जाएगी

🥞अब चीनी में दुगुना पानी मिलाकर पतली चासनी बनाएं इलायची पाउडर मिलाएं और तैयार मठरी पर चम्मच की सहायता से चासनी डालें।


 🥞पिस्ते और केसर से सजाकर लेयर्ड स्वीट मठरी का आनंद ले



CHEERY AND RED VELVET TRIFLE

👉Cheery & red velvet trifle... 🍨🍨

👉यह फ्रेश चेरी,फ्रूट्स ,रेड वेलवेट केक और क्रीमी कस्टर्ड से बना एक शानदार ट्रिपल है यह एक अमेरिकन  डेजर्ट है

सामग्री----

1 1/2 कप मिक्स फ्रूट (चेरी ,एप्पल,अनार )
रेड वेलवेट केक की मोटी स्लाइस
दो बड़े कप कस्टर्ड जेल
वेनिला व्हिप्पिंग क्रीम
एक छोटी चम्मच नींबू का रस

विधि-------
🍨एक लंबे आकार की गिलास ले उसमें केक के छोटे-छोटे टुकड़े करके लेयर बना दे। अब उसके ऊपर जरा सा नींबू का रस छिड़क दें।

🍨उसके ऊपर चेरी दो टुकड़ों में कटी ,अनार, एप्पल छोटे टुकड़ों की लेयर बनाये । अब इसके ऊपर भी जरा सा नींबू का रस डाल दे

🍨अब इसके ऊपर कस्टर्ड जैल डाल दे अब व्हिप्पड़ क्रीम को कोण में भरकर सबसे ऊपर की लेयर बनाएं।

🍨अब चेरी अनार के दानों से सजाकर एकदम चिल्ड सर्व करें।

GHEE AND MAVA MAKING AT HOME

 💥मलाई से बनाएं शुद्ध घी और मावा/खोया  Video Link⬇️ https://youtu.be/zQ9UkfFUi0c 💢आज मैं बताने जा रही हूं आपको एक बहुत ही आसान तरीका ... म...