CHATPATI BHEL IN #CHAPTI #CONE
HI FRIENDS.......
#10 min. recipe#
क्यू कुछ चटपटा खाने का मन हो रहा हैं तो पेश है
आपके लिए हेल्थी , चटपटा और आसानी से बनाने वाला......आइसक्रीम कोन ना ना...
चपाती कोन....बिना मेहनत के बन जायेगा।
नो आटा गूंथना नो वेट......😋😋😋😱
#सामग्री और विधि🍟🍟🍟🍟🍟🍟🍦🍦
2 चपाती को 8 हिस्सों में काट ले।
एक कटोरी में एक चम्मच मैदे में पानी मिलाकर पतला पेस्ट बनाये।
अब एक कटे पीस को लेकर किनारे पर मैदे का पेस्ट लगाकर कोण का शेप दे।
मैदे से किनारे चिपक जाएंगे
ऐसे ही सारे कोन तैयार करके मध्य्म आँच पर करारे होने तक तल ले।
आपके कोन तैयार है
🍯भरावन के लिए प्याज़, टमाटर , खीरा को बारीक़ काट ले।
नमक , मिर्च व् चाट मसाला लगा ले।
अब कोन में भरकर मीठी चटनी, हरी चटनी , दही व् सेव डालकर सर्व करे।
No comments:
Post a Comment
Thanks very much for your appreciation .Keep it up.