Search Recipe By Name

SURATI MITHA KHAJA

आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं...💐💐 कान्हा के प्रसाद के लिए बनाए सुरती मीठा लच्छा खाजा

Surati Mitha lacchakhaza
सुरती मीठा लच्छा खाजा....😋😋
Welcome to Pritams Kitchen

👉गुजराती खानपान और उसकी मिठास पूरे देश में प्रसिद्ध है ईदडा,ढोकला ,फाफड़ा के साथ-साथ एक  सुरती मीठा खाजा भी बहुत प्रसिद्ध है

👉जो शुद्ध देशी घी और मैदे से बनाया जाता है स्वाद ऐसा कि मुंह में घुल जाए

सामग्री-----

 500 ग्राम मैदा
3/4 कप घी
तलने के लिए घी
150 ग्राम चीनी
 आधा कप पानी
एक छोटी चम्मच इलायची पाउडर
7-8 केसर के भीगे  हुए रेशे
सजाने के लिए बादाम पिस्ते की कतरन

विधि----

🍲सबसे पहले मैदे में आधा कप घी डालकर गर्म पानी की सहायता से टाइट आटा गूथ लें ।

🍲आटे को 10 मिनट के लिए रख दें।

🍲एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच घी और एक बड़ा चम्मच मैदा मिक्स करके पतला पेस्ट बना लें।

🍲आटे की पांच -6लोईया कर ले . सभी लोई की पतली पतली रोटियां बेल कर एक तरफ रख दें।

🍲अब एक रोटी लेकर उस पर मैदे और घी वाला पेस्ट लगाएं उसके ऊपर दूसरी रोटी रखें फिर से घी और मैदे वाला पेस्ट लगाएं इसी प्रकार सभी रोटी को तैयार कर लें।

🍲अब तैयार रोटियों को फोल्ड करते हुए एक रोल जैसा बना ले ।

🍲अब एक से डेढ़ इंच के टुकड़े कर ले। हाथ से दबाकर फिर से लोई बना लें।

🍲 लोई को छोटी पूरी जितनी बेले। सभी पूरियां ऐसे ही तैयार कर ले ।

🍲कढ़ाई में घी गरम करें और सुनहरी होने तक मीडियम आंच पर तले ।

🍲अब एक कढ़ाई में चीनी और चासनी में पानी मिलाकर गाढ़ी चासनी बनाएं दो तार की चाशनी बनानी है।

 🍲अब तले हुए खाजे को एक-एक करके चासनी में डालें और बाहर निकाल कर रखते जाए ।

🍲सभी खाजो को ऐसे ही तैयार कर ले थोड़े ठंडे होने पर इन पर चीनी जम जाएगी और एक  सफेद परत सी बन जाएगी ।

🍲अब इन पर बादाम पिस्ते और केसर लगाकर सजाए आप इन्हें एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर सकते हैं
For more healthy and delicious receipe please visit my blog
https://pritamskitchen.blogspot.com/
My website
https://goldendaytea.com/recipe-pritams-kitchen-1
My youtube channel
https://youtu.be/CVkslBGJGls


CRUNCHI CORN STICKS

क्रंची कॉर्न स्टिक..... 🌽🌽
Crunchy corn stick....🌽🌽

👉भुट्टे तो आपने बहुत खाए होंगे ...पर इस तरीके से नहीं खाया होगा

👉बारिश का मौसम और भुट्टे की सीजन बहुत ही मजा आता है भुट्टे को हमने बहुत ही अलग अलग रूप में खाया है अब ट्राई करते हैं एक अलग रूप में ......

👉बहुत ही क्रंची, क्रिस्पी और चटपटी फ्लेवर के साथ ..

👉क्रिस्पी कॉर्न स्टिक एक बार ट्राई जरूर करें .....

सामग्री --------
1अमेरिकन भुट्टा
1छोटी चम्मच लाल मिर्च
1 छोटी चम्मच चाट मसाला
1 छोटी चम्मच काली मिर्च
1छोटी चम्मच जीरा पाउडर
 नमक स्वाद अनुसार
1बड़ा चम्मच कॉर्नफ्लोर
1बड़ा चम्मच चावल का आटा
 तलने के लिए तेल
कुछ टूथपिक

 विधि -------

🌽सबसे पहले भुट्टे को छीलकर उस को तीन हिस्सों में बांट लें ।

🌽अब भुट्टे का एक टुकड़ा ले और उसके दो टुकड़े कर ले अब एक हिस्सा ले टूथपिक को उसके दानों में पिरो दे ।

🌽ऐसे ही सारे भुट्टे तैयार कर ले और एक-एक टूथपिक को भुट्टे से अलग कर ले ।

🌽अब तैयार  भुट्टे की स्टिक को 2 मिनट माइक्रोवेव करें या फिर गैस पर पानी उबाले और 3 से 4 मिनट तक उन स्टिक्स को उबाल ले।

 🌽अगर आपने गैस पर उबाला है तो उन भुट्टे की स्टिक्स को किचन टॉवल पर डाल कर पोछ ले जिससे उनका पानी सूख जाएगा ।

🌽आप तैयार स्टिक पर चावल का आटा, कॉर्न फ्लोर नमक और काली मिर्च डालकर के अच्छे से मिक्स करें ।

🌽एक छोटी चम्मच पानी डालकर स्टिक को अच्छे से हिला ले ।

🌽10 मिनट के लिए फ्रीजर में रख दे अब एक कड़ाही में तेल गरम करें ।

🌽 भुट्टो की स्टिक को फ्रिजर से निकालकर तेज आंच पर  सुनहरी होने तक तल लें ।

🌽अब एक बाउल में लाल मिर्च, चाट मसाला ,जीरा पाउडर ,नमक और कालीमिर्च को मिक्स करके मसाला तैयार करें ।

🌽तली हुई कॉर्न स्टिक पर मसाला छिलके और गरम-गरम क्रिस्पी कॉर्न स्टिक को सॉस के साथ सर्व करें।

For more healthy and delicious receipe please visit my blog
https://pritamskitchen.blogspot.com/
My website
https://goldendaytea.com/recipe-pritams-kitchen-1
My youtube channel
https://youtu.be/CVkslBGJGls













SHAHI NAVRATN PULAV

शाही नवरत्न पुलाव विथ व्हाइट कढी

 🍲चावल भारतीय खानपान का एक प्रमुख अंग है बिना चावल के हम भारतीयों का खाना पूरा ही नहीं होता..

🍲 हम तरह तरह के चावल के आईटम बनाते हैं चावल की बिरयानी ,कबूली, तेहरी ....आज बनाते हैं नवरत्न पुलाव

🍲ड्राई फ्रूट से भरपूर ....एक शानदार स्वाद व खुश्बू के साथ....

सामग्री ------
एक कप लोंग ग्रेन बासमती चावल
दो बड़े चम्मच घी
 3-4 लोंग
 तीन-चार काली मिर्ची
 दो तेजपत्ता
 दो-तीन चक्कर फूल
 आठ-दस बादाम
आठ-दस काजू
आठ-दस किसमिस
सात -आठ पनीर के छोटे टुकड़े
 पाव कप गाजर बारीक कटी हुई
 पाव कप मटर के दाने उबले हुए
1/4 कप भुट्टे के दाने उबले हुए
पाव कप लाल हरी शिमला मिर्च
सजाने के लिए धनिया ,चेरी
नमक स्वाद अनुसार
एक छोटी चम्मच गरम मसाला

विधि------

🍲सबसे पहले चावल को धोकर के आधे घंटे के लिए भिगो दें ।

🍲अब एक बर्तन में पानी उबाले और चावल को पका लें थोड़ी देर ढक कर रख दें फिर खुले कर दे चावल को बहुत ज्यादा नहीं पकाना है थोड़ा सा कच्चा रखना है।

🍲अब एक कड़ाही में घी गरम करें उसमें जीरा तड़काये तेजपत्ता,लोंग,कालीमिर्च और चक्कर फूल डालकर के 1से2 मिनट तक भूनें।

🍲 अब इसमें काजू,बादाम और किशमिश और पनीर डालकर 1 मिनट भूनें ।

🍲अब इसमें सब्जियां डालकर के ढक्कन लगाकर 2 मिनट के लिए पकाएं थोड़ा सा नमक और गरम मसाला डाल दे।

 🍲अब इसमें पके हुए चावल डालकर हल्के हाथ से मिक्स करे।

🍲अब 2 मिनट और पकाए हमारा पुलाव तैयार है तैयार पुलाव पर हरा धनिया हरी मिर्ची आदि से सजाकर व्हाइट कढ़ी के साथ सर्व करें।

🍲व्हाइट कढ़ी बनाने के लिए ---/

🍲एक कप छाछ या दही में एक चम्मच बेसन डालकर मथानी से फैट ले। आवश्यकतानुसार पानी मिलाएं

 🍲नमक और थोड़ा सा हरी मिर्ची का पेस्ट डालकर 6-7मिनट अच्छे से पकने तक उबालें ।

छोक लगाने के लिए--/

 🍲1 बड़ा चम्मच घी गरम करें उसमें राई, जीरा, हींग तड़काए।

🍲 थोड़ी सी बारीक कटी हरी मिर्च डालें एक लाल मिर्च का टुकड़ा डाल कर तैयार कड़ी पर तड़का लगा दे हमारी व्हाइट कड़ी तैयार है।

👍For more delicious and healthy recipe please visit my website :
https://goldendaytea.com/recipe-pritams-kitchen-1
👍Facebook Page
https://www.facebook.com/indiansweetsandcuisines
👍My FoodBlog
https://pritamskitchen.blogspot.com






,

KACCHE NARIYAL KI BARFI

झटपट बनने वाली कच्चे नारियल की बर्फी। 
                         
जो खाने में बहुत ही स्वादिस्ट  और  गर्मी में ठंडक देने वाली है                                   
सामग्री-1 कच्चा नारियल ,
1लीटर दूध ,
4 चम्मच चीनी,
इलाइची कुटी हुई,
सजाने के लिये पिस्ता कतरन
चांदी का वर्क                                 


विधि-नारियल को छीलकर छोटे टूकड़े कर ले।फिर मिक्सी में पीस ले।एक कड़ाही में दूध उबाले व् पिसा हुआ नारियल डाल दे। अब धीमी आँच पर रहने दे जब मिक्सचर गाढ़ा हो जाए तब इलायची व् चीनी मिला दे अब  5 - 10 हिलाते रहे जिससे चीनी का पानी सूख जाए। अब एक प्लेट को ग्रीस करके मिक्सचर डालकर फेला दे।ऊपर से पिस्ते व् बरक लगाकर सजाये। जब ठंडा हो जाए तो मनचाहे आकार में काट ले
👍For more delicious and healthy recipe please visit my website :
https://goldendaytea.com/recipe-pritams-kitchen-1
👍Facebook Page
https://www.facebook.com/indiansweetsandcuisines
👍My FoodBlog
https://pritamskitchen.blogspot.com

SAMBHAR MASALA

सांभर मसाला रेसिपी.....🍲🍲🍲🍲
Sambhar masala recipe.....🍲🍲🍲
     
👉 इडली बनाई , डोसा बनाया, बड़ा बनाया सभी के साथ में सांभर चाहिये होता है ।

👉आज मैं लाई हूं आपके  लिए सांभर मसाले की रेसिपी जिससे  आप आसानी से बाजार जैसा सांभर मसाला घर पर बना सकते है।.....
👉जो आपको बहुत ही सस्ता पड़ेगा..........       
सामग्री-----
1/2 कटोरी राइ
1/2कटोरी जीरा
1/2 कटोरी बिना छिलके की उड़द दाल
1/2 कटोरी तुअर दाल
1/2कटोरी बिना छिलके की मुंग दाल
1/2 kg धनिया
250 gm लाल मिर्च
50 gm लोंग
50 gm बड़ी इलाइची
25 gm पीपर
 25 gm तेज पता
50gm मीठा नीम............
               
 विधि------

🍲लाल मिर्च को छोड़कर सभी सामग्री को मध्यम आंच पर सेक ले बीच बीच में चलाते रहे ।

🍲जब धीमी धीमी खुशबु आने लगे तो गैस बंद कर दे।

🍲 अब ठंडा होने दे।

🍲 जब मसाले ठन्डे हो जाए तो लाल मिर्च मिलाकर बारीक़ पीस ले।

🍲आपका मसाला तैयार है ।

🍲एयर टाइट कंटेनर में भर कर रख दे।

🍲यह लंबे समय तक ख़राब नही होगा।
👍For more delicious and healthy recipe please visit my website :
https://goldendaytea.com/recipe-pritams-kitchen-1
👍Facebook Page
https://www.facebook.com/indiansweetsandcuisines
👍My FoodBlog
https://pritamskitchen.blogspot.com


SURTI KHAMNI

सुरती खमणि मजेदार-  👌                                        आपने खमण ढोकला तो बहुत खाया होगा अब में लाई हो आपके लिए सूरत स्पेशल सुरती खमणि।
सामग्री-1कप चना दाल ,
नमक स्वादानुसार ,
3-4tsp चीनी,
2निम्बू का रस,
बारीक़ सेव,
1tsp अदरक हरी मिर्च का पेस्ट ,
1/2tsp हल्दी पाउडर ,पानी, 
छोक  के लिए-3tsp तेल
1tspतिल्ली,1tsp राइ,
किसा हुआ नारीयल, हरा धनिया।                                       
विधि-चना दाल को 3-4घंटे भिगोकर रखे। अब पानी से निकालकर हरी मिर्च ,अदरक का पेस्ट व् नमक मिलाकर मिक्सी में दरदरा पीस ले।अब इसे 5-6घंटे खमीर (fermantation) उठने के लिए रखेंगे।जिससे ये फूल कर डबल हो जायेगा।अब गैस पर पतीले में पानी गरम रखे। एक थाली को आयल से ग्रीस करे व् चना दाल पेस्ट डाल दे।।इस थाली को पतीले में 10 मिनिट  भाप में पका ले।चाकू की सहायता से चैक कर सकते है अगर चाकू साफ़ निकलता है तो हमारा ढोकला पककर तैयार है।   जब यह अच्छे से ठंडा हो जाये तो किसनी से किस ले।एक कड़ाही में तेल गर्म करे तेल गर्म होने पर उसमे राइ, तिल्ली तड़का ले ।अब किसा हुआ खमण डाल दे।इसमे हल्दी पाउडर, नमक, पिसी चीनी ,निम्बू का रस डालकर अच्छे से हिला ले।
👍For more delicious and healthy recipe please visit my website :
https://goldendaytea.com/recipe-pritams-kitchen-1
👍Facebook Page
https://www.facebook.com/indiansweetsandcuisines
👍My FoodBlog
https://pritamskitchen.blogspot.com



खमणि तैयार है।सर्वे करते समय ऊपर से धनिया ,नारियल, अनार व् बारीक़ सेव डालकर परोसे।

CRUNCHI OREO ICECREAM

CRUNCHY OREO ICECREAM...
बच्चों की फ़ेवरेट                                                     सामग्री- 1/2लीटर फुल क्रीम मिल्क                 
2tsp gsm पाउडर                                                      चुटकी भर cmc पाउडर।                                                2 tsp कॉर्नफ्लोर                                                   
3 tsp मिल्क पाउडर                                     
8चम्मच चीनी।                                                 
8-10 oreo बिस्कुट।                                         
8-10 बून्द वैनिला एसेंस                                     
1कप क्रीम(घर की मलाई भी ले सकते है)             चॉकलेट सिरप                                                   विधि-दूध में gsm, cmc,(ये दोनों पाउडर बाजार में आसानी से मिल जाते है) चीनी,कॉर्नफ्लॉर,मिल्क पाउडर मिलाकर चलाते हुए गैस पर उबाल ले।आंच मध्य्म ही रखे।अब ठंडा होने के लिए रख दे। जब एकदम ठंडा हो जाए तब क्रीम  व् एसेंस मिलाकर फेट ले व् फ्रीज़ में 5-6घंटे के लिए रख दे।अब बाहर निकाल कर दुबारा  बीटर से फेटे(आइसक्रीम को बीटर से ही फेटना है) जब अच्छे से फेट लेंगे तब आइसक्रीम हलकी हो जायेगी।अब oreo बिस्कुट को बेलन की सहायता से छोटे छोटे टूकड़े करके आइसक्रीम में डालकर मिक्स कर देंगे व् एयर टाइट डिब्बे में डालकर जमा लेंगे ।5-6 घंटे बाद जब आइसक्रीम जम जाए तब ऊपर से बिस्कुट (क्रश)व् चॉकलेट सिरप से सजाये।।।                                                   






सभी को बहुत पसंद आएगी।

KESAR PISTA LASSI

KESA


R LASSI RECIPE ..thanda thanda cool cool  सामग्री-1kg दही,2-3चम्मच चीनी ,केसर के रेशे (दूध में भीगे हुए)बादाम पिस्ता कतरन , थोडा सा घर का बना मक्खन ।मिटटी के गिलास।।। चाहे तो काँच के गिलास में सर्वे करे।                                              विधि-दही को कपडे में बांधकर लटका दे जिससे पानी निकल जाएगा।जब आधा पानी निकल जाए तब एक बरतन  में लेकर अच्छे से फेट ले केसर के रेशे व चिनी मिला ले।थोड़े मेवे मिला ले व् फिर से हिला ले अब मिट्ठी के गिलास में दाल दे।ऊपर से कटे बादाम पिस्ता मक्खन डालकर  केसर से सजाये। ठंडी ठंडी लस्सी तैयार है।।    बच्चों की पसंदीदा।............

HOME MADE KALAKAND

Home made kalakand....           
सामग्री-
1/2लीटर फुल क्रीम दूध
1कटोरी मिल्क पाउडर 
1/2 निम्बू 3 चमच शककर।                                 विधि-एक भारी तले के बर्तन में दूध उबाले मिल्क पाउडर भी मिला ले जब दूध आधा रह जाए तो उसमे थोडा निम्बू का रस डालकर चलाये।थोड़ी देर बाद फिर रस डाले दूध में आपको दाने नजर आयंगे अब शुगर डालकर 2-3 मिनट और चलाये फिर एक ट्रे में जमा लो।ऊपर से बादाम पिस्ता से सजाये।छोटे टुकड़ो में काट ले।

AMERICAN NUTS ICECREAM

अमेरिकन नट्स आइसक्रीम- 
          
सामग्री-
आधा लीटर फुल क्रीम दूध,
20ml gsm,
2ml cmc,
20ml कॉर्नफ्लोर,
30ml मिल्क पाउडर 1कप क्रीम,
7 चमच्च शुगर ,

कटे हुए मेवे(बादाम पिस्ता काजू  अखरोट)कुछबुँदे वनीला एसेंस. 3-4बून्द   हरा रंग                    विधि-दूध में क्रीम व् मेवे व् एसेंस को  छोड़कर सभी सामग्री मिलाकर उबाल आने तक गर्म करे बीच बीच में चलाते रहे।फिर ठंडा करके फ्रीज में रख दे।एक घंटे बाद बाहर निकाल के क्रीम व् एसेंस मिलाकर फेट ले फिर जमने के लिए 4 -5 घंटे रख दे फिर निकालकर बीटर से फेटे ।फेटते वक़्त यह ध्यान रखे की आइसक्रीम पूरी तरह पिगले नहीं अब प्लास्टिक कंटेनर में जमा ले व् ऊपर से कटे मेवे डाल दे

BLACK RAISIN FIG SHAKE

किशमिश-अंजीर थिक शेक..🍹🍹
ब्लैक रेज़िन एंड फ़िग नेचुरल शेक..🍹🍹

👉काली किसमिश/द्राक्ष यानी ब्लैक रेजिन एक पौष्टिक और विटामिन्स से भरपूर डॉयफ्रूट है।

👉काली द्राक्ष और अंजीर से बने इस पौष्टिक शेक के कई फायदे है और स्वाद में बेमिसाल की बच्चे क्या और बूढ़े क्या सब को जबरदस्त पसंद आएगा:-

👉ये शेक प्राकृतिक रक्त शोधक की तरह से काम करेगा
शरीर मे खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है इसमें मौजूद एंजाइम्स कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सहायक है।

👉एनीमिया और खून की कमी को दूर करता है
हाई ब्लडप्रेशर को नियंत्रित रखता है।

👉बालों के गिरने की समस्या के समाधान में और त्वचा को चमकदार बनाता है।

👉हड्डियों को मजबूत बनाकर आस्टियोपोरोसिस की आशंका को कम करता है।

👉कब्ज़ की समस्या को दूर करता है
इसमे एंटीएजिंग प्रोपर्टीज होती है जिससे त्वचा को झुर्रियों और फ्री रेडिकल्स को खत्म करने और शरीर को जवान रखने में मदद करता है।

👉आंखों की रोशनी बढ़ाने में अत्यंत ही प्रचिलित तरीका है जो विदेशो में कई सदियों से अपनाया जा रहा है।

👉काली द्राक्ष और अंजीर शेक में आयरन,केल्शियम विटामिन ए,सी,बी12 फाइबर इत्यादि भी भरपूर होते है जो बढ़ते बच्चों के लिए अत्यंत ही फायदेमंद है और उनके एनर्जी लेवल को बढ़ाने में सहायक है।

सामग्री-----

 20- 25 काली द्राक्ष
तीन अंजीर
दो ग्लास दूध
 एक चम्मच चीनी या शहद

विधि ------

🍹अंजीर और द्राक्ष को एक कांच के प्याले में पानी डालकर दो-तीन घंटे भिगो दें ।

🍹 अब द्राक्ष के बीज निकालकर के अलग कर ले मिक्सी के छोटे जार में द्राक्ष व अंजीर के अंदर थोड़ा सा दूध डालकर के महीन पीस लें ।

🍹क्योंकि ज्यादा दूध डालकर पीसने पर अंजीर और द्राक्ष पूरी तरह से पिसेंगे नहीं ।

🍹अब इसमें बचा हुआ दूध मिलाकर के 2 से 3 मिनट तक फेटे हमारा शेक तैयार है

👉नोट:इस शेक में स्वादनुसार चीनी डाल सकते है परंतु डायबिटीज के मरीज बिना चीनी के ही प्रयोग करें ।
वैसे काली द्राक्ष और अंजीर में नेचुरल शक्कर की मात्रा होती है जिससे शेक बिना शक्कर ये पर्याप्त मीठा हो जाता है।

SAHI MYSORE PAK

शाही मैसूर पाक ...🍲🍲

🇮🇳🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

👉इस रक्षाबंधन पर भाई का मुंह मीठा करे शाही मैसूर पाक से....बनाए 10 मिनट में हलवाई जैसा जालीदार सॉफ्ट 'मैसूर पाक'... स्वाद ऐसा कि मुंह में घुल जाए ।

सामग्री-----

 1 कप बेसन
 1 कप चीनी
 आधा कप पानी
 1 1/2कप घी
1 चम्मच बादाम पिस्ते की कतरन

विधि-----

 🍲सबसे पहले चीनी और पानी मिलाकर चासनी बनाएं चासनी को बहुत ज्यादा गाढ़ी नहीं करनी है ।

🍲अब चासनी मे थोड़ा थोड़ा करके बेसन मिलाएं और हिलाते जाये। जिससे बेसन और चासनी एकसार हो जाए।

🍲 अब एक दूसरे बर्तन मे घी को गर्म करें घी अच्छा गर्म होना चाहिए ।

🍲अब गरम  घी को  थोडा थोडा करके बेसन में मिलाते जाए और दूसरे हाथ से हिलाते रहे  ।हमें घी एक साथ नही डालना है  एक एक चम्मच करके ही डालना है ।

🍲 बेसन में जैसे जैसे गर्म घी डालेंगे वैसे वैसे जाली बनती रहेगी और मिक्सचर ऊपर आता रहेगा

🍲 अब तैयार मिक्सचर को 2-3मिनट तक लगातार मिडियम आँच पर हिलाते हुए पकाये।

🍲 जब एकदम से झाली पढ़ने लगे और कलर थोड़ा चेंज हो जाए तब एक थाली  या किसी स्टील कंटेनर  में पलट ले ।

🍲ऊपर से बादाम पिस्ते  लगा दे । थाली को थोड़ा सा सेट कर ले
 2 मिनट में जम जाएगा और ऊपर से लाइट और अंदर से डार्क ब्राउन हो जाएगा।

🍲  2 मिनट बाद चाकू से कट कर ले। क्योंकि ठंडा होने के बाद यह कटेगा नहीं ।

🍲अब इसे ठंडा होने दें आधे घंटे बाद यह खाने के लिए तैयार है।

🍲 इस एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर सकते हैं। अगर आप इसे मोटा बनाना चाहे तो किसी गहरे तले वाले बर्तन में जमाले ।बड़ा पीस खाने में तकलीफ आती है इसलिए मैंने इसे थोड़ा पतला बनाया है।




MAKHMALI MALAI PANEER

मखमली मलाई पनीर ....

👌वैसे तो मैंने पनीर की बहुत सी रेसिपी पोस्ट की हैं पर इस पनीर में कुछ खास बात है।

👍 मुंह में जाते ही इसका स्वाद एकदम से घुल जाता है जो एक अद्भुत आनंद की अनुभूति देता है ...

👍तो बनाते हैं मखमली मलाई पनीर हल्की मीठे स्वाद के साथ....

सामग्री-----
 डेढ़ सौ ग्राम पनीर
दो बड़े चम्मच घी
दो मीडियम साइज के प्याज
8-10काजू
एक कप दूध
एक बड़ा चम्मच मलाई
 4-5 काली मिर्च
दो तेज पत्ते
दो हरी इलायची
दो हरी मिर्च
एक छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
दूध में भीगे हुए केसर के 7-8 रेशे
1 चुटकी जायफल/जावित्री पाउडर

विधि----

सबसे पहले कढ़ाई में एक चम्मच घी गरम करें और उसमें काजू को भूनकर निकाल ले हरी इलायची भी साथ में ही भूनलें।

 अब इसी में प्याज को बारीक काट कर 4 से 5 मिनट तक ढककर पकाएं ।एक हरी मिर्ची साथ में भुन ले।

 अब प्याज को ठंडा होने दें जब ठंडा हो जाए तब प्याज काजू हरी मिर्च इलायची को पीसकर महीन पेस्ट बना ले।

 फिर से एक कड़ाही में एक चम्मच घी गरम करें उसमें जीरा तड़काये।  तेजपत्ता ,लोंग और कालीमिर्च को भून लें ।

अब इसमें हरि मिर्च व तैयार पेस्ट को डालकर 4 से 5 मिनट तक पकाएं ।

अब इसमें से तेज पत्ते को और लोंग व हरि मिर्च को बाहर निकाल ले क्योंकि यह अगर सब्जी के अंदर रहेंगे तो कलर काला हो जाएगा बस हमें इसके फ्लेवर के लिए यह डालने है।

अब इसमें एक कप दूध और मलाई मिलाकर के 3 से 4 मिनट तक और पकाए जिससे कि घी छुटने लगेगा।

 अब इसमें पनीर के टुकड़े डाल दे ,जायफल पाउडर भी डाल दे और 2 मिनट ढक कर पकाएं ।हमारी पनीर मखमली तैयार है।

 सर्व करते समय इस पर  भीगी हुई केसर  और काली मिर्ची का पाउडर छिड़क कर तंदूरी के साथ सर्व करें।

👍सब्जी में नमक व चीनी दोनों मिलाने हैं वह आप अपने स्वाद अनुसार मिलाएं अगर आपको  मीठा ज्यादा पसंद है तो चीनी ज्यादा मिलाये और कम पसंद है तो थोड़ी कम डाले...
WELCOME TO PRITAMS KITCHEN BY PRITAM MEHTA KOTHARI
For more delicious and healthy recipe please visit my food blog link given below:

https://pritamskitchen.blogspot.com/



CHEEZI SPIRAL POTATO

CHEEZI SPIRAL POTATO...........                    वैसे तो आलू की कही चीजे बनती हैं लेकिन मैंने बनाया है आज आलू से स्पाइरल पटैटो जो बड़ो के साथ साथ बच्चों को बहुत ही पसंद आएगा।👌वो भी चीज के साथ।।।।                                                       सामग्री-2 बड़े अंडाकार आलु, 1 tbs बटर, 1 tsb चाइनीज सिजलिंग ,नमक,1 क्यूब चीज।                                             विधि-आलु को छील ले ।अब आलू को एक सलाई(स्टिक) में फसा लें। अब स्टिक को घुमाते हुए  चाकू की सहायता से आलू को काट लें।आलू के टुकड़े नही होने चाहिये। एक बाउल में बटर ले इसमें चाइनीज सिजलिंग मिला ले ।ब्रश की सहायता से इस मिक्सचर को अच्छेे से आलू पर लगा लें।ऊपर से नमक छिड़क ले। चीज को कद्दूकस के आलू पर फेला दे। ओवन को 420० पर 10 मिनट गरम करे। फिर बेकिंग ट्रे में आलू को रखकर 25 से 30 मिनट तक बेक करे। फिर गरमागरम चटनी व् सॉस के साथ सर्व करें।

WELCOME TO PRITAMS KITCHEN BY PRITAM MEHTA KOTHARI
For more delicious and healthy recipe please visit my food blog link given below:

https://pritamskitchen.blogspot.com





GHEE AND MAVA MAKING AT HOME

 💥मलाई से बनाएं शुद्ध घी और मावा/खोया  Video Link⬇️ https://youtu.be/zQ9UkfFUi0c 💢आज मैं बताने जा रही हूं आपको एक बहुत ही आसान तरीका ... म...