Search Recipe By Name

FRUITS DELIGHT SANDWICH CAKE

फ्रूटस डिलाइट सेंडव्हिच केक🍭
Fruits Delight Sandwich Cake 🎂

👉बिना ओवन न पकाने का झंझट ,सिर्फ 10 मिनट मे तैयार
खाने में लज़ीज और बच्चों का फेवरेट ये केक सबको अच्छा लगेगा
ताजे फलों के स्वाद और गुणों से भरपूर फटाफट केक बनाते है:-

सामग्री --------
तीन स्लाइस सैंडविच ब्रेड
एक कप व्हिप्ड क्रीम
एक कप बारीक कटे फल (सेव,स्ट्रॉबेरी, पाइनएप्पल,ऑरेंज,प्लम,कीवी इत्यादि )
एक चम्मच चीनी
एक चम्मच पानी
1 चम्मच मिक्स फ्रूट जेम

विधि -----

🍰सबसे पहले ब्रेड के किनारे काट ले।

🍰 पानी में चीनी मिलाकर पतला घोल तैयार कर लें हमारा शुगर सिरप तैयार हो जाएगा।

🍰व्हिप्पड़ क्रीम को कोण मे भर ले।

🍰अब एक ब्रेड लेकर पहले उस पर थोडा शुगर सिरप लगाये अब दूसरी पर  जैम की पतली लेयर लगाये।

🍰अब इस पर व्हिप्पड़ क्रीम लगाये और बारीक़ कटे फल फेला दे।

🍰एक ब्रेड से ढक दे। फिर से शुगर सिरप, जेम, क्रीम  व फल फैलाये व तीसरी ब्रेड से ढ़क दे।

🍰अब ब्रेड के चारो तरफ  व्हिप्पड़ क्रीम लगाये।किनारो पर क्रीम से डिज़ाइन बनाये व बीच में फल भर दे।

🍰थोड़ी देर के लिए फ्रीज़ मे रख दे। हमारा फ्रूट केक तैयार हैं।
For more healthy and Easy to cook recipies please visit my page PRITAMS KITCHEN
https://www.facebook.com/indiansweetsandcuisines/

https://goldendaytea.com/recipe-pritams-kitchen-1








No comments:

Post a Comment

Thanks very much for your appreciation .Keep it up.

GHEE AND MAVA MAKING AT HOME

 💥मलाई से बनाएं शुद्ध घी और मावा/खोया  Video Link⬇️ https://youtu.be/zQ9UkfFUi0c 💢आज मैं बताने जा रही हूं आपको एक बहुत ही आसान तरीका ... म...