Search Recipe By Name

AALU TIKKKI CHAT

आलू टिक्की चाट .....
Aalu tikki chat
Welcome to pritams kitchen....

ग्रुप में कौन-कौन है जिसको चाट पसंद है मेरा तो चाट का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है.......😋😋😋
तो पेश हैं....चाट के चटोरो के लिए आलू की टिक्की
वह भी क्रिस्पी और यम्मी ....
बनाने में बहुत ही आसान...
🍔 ठंडे ठंडे मौसम में मजा लिया जाए गरम-गरम आलू टिक्की का🍔🍔🍜🍜

 सामग्री ------
दो बड़े उबले हुए आलू
एक बड़ा चम्मच कॉर्नफ्लोर
 नमक स्वाद अनुसार
 एक बड़ा चम्मच हरी चटनी
एक बड़ा चम्मच मीठी चटनी
2 बड़े चम्मच फेटा हुआ मीठा दही
बारीक कटा हरा धनिया
1 बड़ा चम्मच बारीक सेव
एक चुटकी लाल मिर्च पाउडर
एक चुटकी जीरा पाउडर
 एक छोटी चम्मच चाट मसाला

 विधि --------
👉सबसे पहले आलू को मैश करके उसमें नमक व कॉर्नफ्लोर मिला दे।

 👉अब हाथ से मसल मसल के अच्छे से मिक्स करें और गोले बनाएं।

 👉हथेली से दबाकर चपटे करें और टिक्की का आकार दे ।

👉अब एक तवे पर या पेन में घी गर्म करें आलू की टिक्की को सेक ले।

 👉दोनों तरफ से करारी होने तक पलट पलट कर सेके।

👉 सभी टिक्कीयो ऐसे ही तैयार कर ले ।

👉अब एक बाउल में टिक्की रखें उसके ऊपर मीठा दही डालें ।

👉फिर हरी चटनी डाले मीठी चटनी डाले ऊपर से लाल मिर्च  पाउडर नमक और चाट मसाला डालें ।

👉बारिक सेव डाल करके तुरंत सर्व करें।

WELCOME TO PRITAMS KITCHEN BY PRITAM MEHTA KOTHARI
For more delicious and healthy recipe please visit my food blog link given below:

https://pritamskitchen.blogspot.com
https://www.facebook.com/indiansweetsandcuisines/



No comments:

Post a Comment

Thanks very much for your appreciation .Keep it up.

GHEE AND MAVA MAKING AT HOME

 💥मलाई से बनाएं शुद्ध घी और मावा/खोया  Video Link⬇️ https://youtu.be/zQ9UkfFUi0c 💢आज मैं बताने जा रही हूं आपको एक बहुत ही आसान तरीका ... म...